यह भी पढ़ें

आने दो रे आने दो, उन्हें इस जीवन में आने दो – मनोज भावुक

मनोज भावुक जी भोजपुरी इंडस्ट्रीज़ मे परिचय के मोहताज नहीं है। 02 जनवरी 1976 को सिवान जिले मे पैदा हुए। मनोज भावुक का भोजपुरी गजल संग्रह “तस्वीर ज़िंदगी के” और भोजपुरी दोहा व गीत संग्रह “चलनी मे पानी” है। साइट पर प्रकाशित कोई भी कंटेन्ट अगर आपके कॉपीराइट का उलंघन करता है तो हमें lallanbhojpuri@gmail.com पर मेल करें, हम उसे 24 घंटे के अंदर अपने प्लेटफार्म से हटा देंगे।

खिलने दो ख़ुशबू पहचानो, कलियों को मुसकाने दो
आने दो रे आने दो, उन्हें इस जीवन में आने दो

जाने किस-किस प्रतिभा को तुम
गर्भपात मे मार रहे हो
जिनका कोई दोष नहीं, तुम
उन पर धर तलवार रहे हो
बंद करो कुकृत्य – पाप यह,
नयी सृष्टि रच जाने दो
आने दो रे आने दो, उन्हें इस जीवन में आने दो
खिलने दो ख़ुशबू पहचानो, कलियों को मुसकाने दो

जिस दहेज-दानव के डर से
करते हो ये ज़ुल्मो-सितम
क्यों नहीं उसी दुष्ट-दानव को
कर देते तुम जड़ से ख़तम
भ्रूणहत्या का पाप हटे, अब ऐसा जाल बिछाने दो
खिलने दो ख़ुशबू पहचानो, कलियों को मुसकाने दो

बेटा आया, ख़ुशियाँ आईं
सोहर-माँगर छम-छम-छम
बेटी आयी, जैसे आया
कोई मातम का मौसम
मन के इस संकीर्ण भाव को, रे मानव मिट जाने दो
खिलने दो ख़ुशबू पहचानो, कलियों को मुसकाने दो

चौखट से सरहद तक नारी
फिर भी अबला हाय बेचारी?
मर्दों के इस पूर्वाग्रह मे
नारी जीत-जीत के हारी
बंद करो खाना हक़ उनका, उनका हक़ उन्हें पाने दो
खिलने दो ख़ुशबू पहचानो, कलियों को मुसकाने दो

चीरहरण का तांडव अब भी
चुप बैठे हैं पांडव अब भी
नारी अब भी दहशत में है
खेल रहे हैं कौरव अब भी
हे केशव! नारी को ही अब चंडी बनकर आने दो
खिलने दो ख़ुशबू पहचानो, कलियों को मुसकाने दो

मरे हुए इक रावण को
हर साल जलाते हैं हम लोग
ज़िन्दा रावण-कंसों से तो
आँख चुराते हैं हम लोग
ख़ून हुआ है अपना पानी, उसमें आग लगाने दो
खिलने दो ख़ुशबू पहचानो, कलियों को मुसकाने दो

नारी शक्ति, नारी भक्ति
नारी सृष्टि, नारी दृष्टि
आँगन की तुलसी है नारी
पूजा की कलसी है नारी
नेह-प्यार, श्रद्धा है नारी
बेटी, पत्नी, माँ है नारी
नारी के इस विविध रूप को आँगन में खिल जाने दो
खिलने दो ख़ुशबू पहचानो, कलियों को मुसकाने दो

आपको यह भी पसंद आएगा

साहित्य अड्डा

केका समझी आपन केका समझी गैर, छोड़ा खैर? – राम अचल पटेल

केका समझी आपन केका समझी गैर छोड़ा खैर? घरहिन में बा...

छूट गइल जबसे घरवा-रिशु कुमार गुप्ता

मन करत रहे पहिले जाए के दूर हो, रहे ओह...

निमने बतिया लोग के ख़राब लागत बा – नूरैन अन्सारी

निमने बतिया लोग के ख़राब लागत बा. धतूर जईसन कडुआ...

सब कुछ सहल जाता – नूरैन अन्सारी

कहाँ कुछु कहल जाता. सब कुछ सहल जाता. बोली पर पाबंदी...

जबसे राउर एहसान भइल बा – नूरैन अन्सारी

जबसे राउर एहसान भइल बा. बहुत ज़्यादा नुक़सान भइल बा. भूख...