यह भी पढ़ें

बेमौसम हालात से टकराने का हुनर – नुरैन अंसारी

बेमौसम हालात से टकराने का हुनर !
मजबूरियों में ज़िंदगी बचाने का हुनर !

आख़िर बेरहम वक़्त सिखा ही देता हैं,
नाज़ुक कंधो को बोझ उठाने का हुनर !

मासुम आँखो के सपने बेवक्त मर गये,
अश्क़ों ने सिखा दी मुस्कुराने का हुनर !

कदम दर कदम उलझनो का साथ रहा,
मुश्किलों से सीखा सुलझाने का हुनर !

कहने के लिये कुदरत के नेमत हैं हम भी,
पर दी न उसने ख़ुशियाँ मानने का हुनर !

शुक्रिया अंधेरों को जिसके बाबत जाना,
रोशनी के लिये ख़ुद को जलाने का हुनर !

आपको यह भी पसंद आएगा

साहित्य अड्डा

हमहि से प्रेम हमहि से छुपावे के बा-मुकेश भावुक

उनुकर इरादा हमके सतावे के बा, हमहि से प्रेम हमहि...

कर लूं यादों से तेरी किनारा सनम

कर लूं यादों से तेरी किनारा सनम, हो भी जाएगा...

केका समझी आपन केका समझी गैर, छोड़ा खैर? – राम अचल पटेल

केका समझी आपन केका समझी गैर छोड़ा खैर? घरहिन में बा...

छूट गइल जबसे घरवा-रिशु कुमार गुप्ता

मन करत रहे पहिले जाए के दूर हो, रहे ओह...

निमने बतिया लोग के ख़राब लागत बा – नूरैन अन्सारी

निमने बतिया लोग के ख़राब लागत बा. धतूर जईसन कडुआ...