यह भी पढ़ें

याद रखो हूँ हिम्मत वाली – श्वेता राय

देखो! तुम मत बनो बवाली।
मैं ही दुर्गा मैं ही काली।

खुद को खुद से ही तुम परखो,
मुझ पर नज़र न करो सवाली।

पास जरा तुम आ कर देखो,
मेरा आँचल रहे न खाली।

अपनी माँ को ही देते हो,
जब भी माँ की देते गाली।

कभी मुझे यदि बढ़ते देखो,
आगे बढ़कर पीटो ताली।

मुझसे तुम हो तुमसे मैं हूँ,
ऐसी है ये जीवन पाली।

मुझको इतना तो तुम जानो,
फल से लदी हुई मैं डाली।

छोड़ो अब ये तुलना अपनी,
याद रखो हूँ हिम्मत वाली।

आपको यह भी पसंद आएगा

साहित्य अड्डा

होते भिनसहरे बिहान – मुकेश भावुक

कइसे करीं हम बयान, तोहरा से प्रेम केतना होते भिनसहरे...

आने दो रे आने दो, उन्हें इस जीवन में आने दो – मनोज भावुक

खिलने दो ख़ुशबू पहचानो, कलियों को मुसकाने दो आने दो...

घर परिवार के बोझा – दिपेन्द्र सहनी “दीपू”

कइसे कमाईँ कि घर के खर्चा चलाईं, सेलरी दस रूपिया...

जागऽ बेटी.. – रिशु कुमार गुप्ता

हर जुग में होखत आइल तहरे प अत्याचार काहें? काँपत...

हमहि से प्रेम हमहि से छुपावे के बा-मुकेश भावुक

उनुकर इरादा हमके सतावे के बा, हमहि से प्रेम हमहि...

कर लूं यादों से तेरी किनारा सनम

कर लूं यादों से तेरी किनारा सनम, हो भी जाएगा...