फोटो : क्रिकबज / CricBuzz
5:15PM
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हो जो रुट के शतकीय पारी की बदौलत 353 रन बनाए. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही दिन जो रुट ने शतकीय पारी खेली.
पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंगलैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन बनाए लेकिन दूसरे दिन शुरुआती 15 ओवरों में ही बचे हुए 3 खिलाड़ी आउट हो गए.
जो रुट 122 रन बनाकर नाबाद रहे.
10:15 AM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, शंभल व बुलंदशहर में होगी.
अगले दिन रविवार को यह यात्रा अलीगढ़, हाथरस व आगरा के बाद राजस्थान के धौलपुर पहुचेगी. इसके बाद यात्रा में ब्रेक होगा.
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि रविवार शाम से 2 मार्च तक यात्रा में ब्रेक रहेगा. धौलपुर पहुंचने के बाद यात्रा मध्यप्रदेश से शुरू होगी.
8:00 AM
नमस्कार!
लल्लन भोजपुरी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज से हम दिन भर होने वाली छोटी बड़ी खबरों को लाइव मोड में पेश करने जा रहे हैं.