एशिया कप के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रदद् कर दिया गया है. दोनो ही टीमों को 1-1 अंक मिला है और पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ मैच जीतकर 2 अंक पहले ही हासिल कर चुकी है और अब 1 अतरिक्त अंक के साथ कुल 3 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंच चुका है.
भारत बनाम पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टॉस के बाद टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा ‘चुनौती और हालात स्वीकार्य है. हमने बैंगलुरु में 6 दिन के कैम्प में भाग लेकर अपने कौशल के ऊपर बेहतरीन काम किया है. एशिया कप क्वालिटी टीमों का क्वालिटी टूनामेंट है’
भारत ने निराशजनक शुरुआत की और भारत 48.5 ओवर में 266 रन बनाने में कामयाब रहा. भारत का अगला मुकाबला 4 सितम्बर को नेपाल के साथ होना है.
आज के मैच के हीरो रहे ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत को सम्मान जनक स्कोर 266 तक पहुंचा दिया. श्रीलंका के कैंडी में बीते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और मैच के बाधित होने का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था.
भारत पाकिस्तान की टीम में ये खिलाड़ी शामिल रहे.
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या , मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर
पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, आगा सलमान, इफ्तिख़ार अहमद, शादाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, शाहीन शाह अफ्रीदी, हारिस रउफ