पंजाब विधानसभा में सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस के विधायक व सदन में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस हुई.
समाचार एजेंसी एनआईए ने इसका वीडियो शोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है.
कहा जा रहा है कि राज्यपाल के भाषण को विपक्षी विधायकों द्वारा रोका गया जिसके बाद यह कहासुनी हुई. एजेंसी द्वारा जारी किए गए वीडियो में स्पीकर विधायकों को बैठने के लिए बार बार कह रहे हैं.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने मेदोय से बात करते हुए कहा कि ‘मेरे दलित सहयोगी और आदमपुर से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने ये सवाल किया था कि भगवंत मान जी आपकी पार्टी ने तो दलित वर्ग को सीएम बनाने का वादा किया था, तो बताइए कब कृपा करेंगें. इन्होंने जब पांच सात बार नारा लगाया, तब भगवंत मान जी ने कहा कि मुझे लगता है कि इनको दौरा पड़ गया है. एक दलित शख्स से, सदन के एक सम्मानित सदस्य से इस तरह की बात कहना बहुत ही गलत है.’
उन्होंने भगवंत मान का स्तीफा मांगा है. इसके अलावा कांग्रेस के विधायकों ने सदन का बहिष्कार भी किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में भगवंत मान जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वे उनके खिलाफ वहां से चुनाव लड़ेंगे.