बार-बार पाला बदलकर भी सत्ता को साधने वाले नेता ‘नीतीश कुमार’

बिहार की राजधानी पटना का माहौल बदला-बदला सा नज़र आ रहा है और तेजी से घटते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. सुबह 11 बजे नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफ़ा सौप दिया.

उसके बाद उन्होंने मीडिया जे कहा ‘ मैंने इस्तीफ़ा दे दिया है अब सरकार ख़त्म हो गई है. हमने पार्टी और लोगों की राय सुनी, उसके बाद यह फ़ैसला लिया.’

अब आगे नीतिश कुमार क्या करेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हैम पहले के सहयोगियों से अलग होकर नए गठबंधन में गए थे. बाकी दल साथ देंगे तो सोचेंगे. अगर कुछ होगा तो आपको पता चल जाएगा.’

बीते कुछ दिनों से ये अटकलें चल रही थी कि नीतीश कुमार राजेडी से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ गठबंधन में जा सकते हैं.

आपको बताते चलें कि इस गहमागहमी के माहौल में आखिरी वक्त तक नीतिश कुमार ने कुछ नही कहा, लेकिन बिहार की राजनीति में उनके पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा रहा था कि नीतीश ऐसा कर सकते हैं.

नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा कि ‘यह नौबत इसलिए आई क्योंकि सबकुछ ठीक नही चल रहा था.थोड़ी परेशानी थी.हम देख रहे थे.पार्टी के अंदर से और इधर-उधर से राय आ रही थी.सबकी बात सुनकर हमने इस्तीफ़ा दिया और सरकार को भंग कर दिया.’

बिहार राज भवन ने मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े की पुष्टि की है और शोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, ‘माननीय राज्यपाल ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का त्यागपत्र स्वीकार किया तथा वैकल्पिक व्यवस्था न होने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने को कहा.’

इहों पढ़ल जाव