यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 रद्द, छह महीने में दोबारा आयोजित की जाएगी:सीएम योगी

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महीने आयोजित की गई सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि छह महीने के अंदर परीक्षा दुबारा आयोजित की जाएगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘युवाओं की मेहनत और परीक्षा की सुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ़ कठोरतम कार्रवाई होगी.’

साठ हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा में लगभग 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था लेकिन परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप लगे थे. इसके खिलाफ राजधानी लखनऊ सहित प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था.

आपको बता दें कि यह परीक्षा इसी महीने 17 और 18 तारीख को प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की गई थी.

इहों पढ़ल जाव