मशहूर अदाकारा गौरी खुराना नहीं रहीं, टूट गई सुपरहिट जोड़ी

भोजपुरी की मशहूर अदाकारा गौरी खुराना (Famous Actress Gauri Khurana Pass Away) अब इस दुनिया मे नहीं रहीं।वह कई महीनो से बीमारी से जूझ रही थी. गौरी खुराना ने मुंबई के अंधेरी स्थित चार बंगला स्थित अपने आवास सुमेरु मे अंतिम सांस ली. आपको बताते चलें की गौरी खुराना ने अंधेरी, धरती मैया, दूल्हा गंगा पार के, ज्वाला डाँकू, गंगा किनारे मोरा गाँव जैसी फिल्मों मे अपने सफल अभिनय के लिए जानी जाती हैं.

बहुत कम लोगों को ही पता होगा की गौरी ने चिंतामणि सूरदास, दिलबर और छोटकी बहू से सिनेमा का सफर एक बाल कलाकार के रूप मे शुरू किया था. गौरी ने बतौर भोजपुरी अभिनेत्री अपनी पहचान बनाई और भोजपुरी फिल्म ‘गंगा के पार सइयाँ हमार’ उनकी आखिरी भोजपुरी फिल्म थी.

जैसे आज के दौर मे भोजपुरी मे निरहुआ-आमरपाली, निरहुआ-पाखी या फिर खेसारी-काजल राघवानी की जोड़ी मशहूर है वैसे ही 80 के दशक मे कुणाल-गौरी खुराना की जोड़ी भोजपुरी फिल्मों मे मशहूर थी. भोजपुरी फिल्म ‘दूल्हा गंगा पार के’ के सुपरहिट गीत ‘काहे जिया जरवलs चल दिहलs हमें बिसार के, एतना बता द ए दूल्हा गंगा पार के’ ने भोजपुरी जगत मे तहलका मचा दिया था.

एक्टर कुणाल और गौरी खुराना की ऑनस्क्रीन जोड़ी उस जमाने मे मशहूर थी और उन्होने लगभग 17 फिल्मों मे एक साथ काम किया था. इनकी फिल्मे 50-50 सप्ताह तक सिनेमाघरों मे चला करती थी.

हालांकि, गौरी खुराना हमारे और आपके बीच अब नहीं रही लेकिन उनका भोजपुरी सिनेमा मे योगदान हमेशा ही याद किया जाता रहेगा.

इहों पढ़ल जाव